कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 66 वर्षीय कांवड़ यात्री की चली गयी जान ,,,

कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 66 वर्षीय कांवड़ यात्री की चली गयी जान ,,,

कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 66 वर्षीय कांवड़ यात्री की चली गयी जान ,,,
रुड़की।
कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 66 वर्षीय कांवड़ यात्री की जान चली गई। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती बाईपास के समीप सड़क पार करते वक्त एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए यात्री को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है, वहीं कार चालक की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान पुरुषोत्तम शर्मा (66) पुत्र गणेश प्रसाद, निवासी डुंडाहेडा, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। हादसे के वक्त वह अपने समूह से कुछ दूर अकेले थे और नगला इमरती बाईपास स्थित हवेली होटल के पास कुछ सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे।
इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर उस समय ज्यादा कांवड़ यात्री मौजूद नहीं थे, जिससे हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस तक नहीं पहुंच पाई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपी कार चालक की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उत्तराखंड