एडीबी ओर जल संस्थान के भ्रष्टाचार को छिपा रही है भाजपा व नगर निगम – राजेंद्र चौधरी
रुड़की।
अनवर राणा।
आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एवं पूर्व पार्षद संजय गुड्डू ने अपने साथियों के साथ एडीबी परियोजना में हुई धांधली के कारण सड़क धंसने ओर खराब सामग्री के प्रयोग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
रुड़की के शेखपुरी में गणेशपुर जाने वाले मार्ग पर करीब 10 दिन पहले एडीबी परियोजना में निर्मित सीवरेज लाइन खराब होने के कारण पानी भरने से सड़क धंस गई थी ओर पानी की पाइपलाइन भी टूट गई थी जिससे पेयजल की समस्या भी बनी हुई थी लोगों की समस्या को देखते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। वही दूसरी ओर भाजपा पार्षद संजीव तोमर मौके पर खड़े होकर घटिया निर्माण सामग्री से कार्य को करवा रहे थे। इसी दौरान पूर्व पार्षद संजय तोमर और संजीव तोमर के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज भाजपा की ट्रिपल नहीं बल्कि चार इंजनों की सरकार भी इस कार्य को करवाने में असफल साबित होती दिख रही है उन्होंने कहा कि जगह जगह सड़कें धंसी हैं और लोगों का आवागमन बाधित है लेकिन शहर के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे उल्टे एडीबी ओर जल संस्थान की विफलता पर सड़के खराब होने से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर जनता के धन को बंदरबाट करने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि निर्माण में 40 mm पत्थर corsand बजरी ओर रेत सीमेंट के बजाय पुराने मलबे का प्रयोग किया जा रहा है और भुगतान ज्यादा किया जाएगा।राजेंद्र चौधरी ने कहा कि 6 साल बाद भी एडीब परियोजना की कमियां नहीं ढूंढ पाई है जल संस्थान।वहीं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि संजय तोमर ने कहा कि वर्तमान में गणेशपुर में आने वाले दोनों मुख्य मार्गों पर सड़क धंसी हुई है लेकिन पार्षद,मेयर, विधायक और सांसद भाजपा के होते हुए भी कोई समाधान समस्या का नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि वर्तमान पार्षद घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने का समर्थन क्यों कर रहे हैं।वहीं मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मदनलाल भड़ाना,नवीन जैन,नितिन त्यागी, बलबीर विनोद उम्मेद गाजी मकसूद हसन आदि मौजूद रहे।