जिले में प्रतिबंधित और जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार बरत रही सख्ती,,,

जिले में प्रतिबंधित और जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार बरत रही सख्ती,,,

जिले में प्रतिबंधित और जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार बरत रही सख्ती,,,
हरिद्वार।
जिले में प्रतिबंधित और जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने चाइनीज मांझे की होम डिलीवरी कर रहे एक आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी हिमांशु जायसवाल उर्फ भोला पुत्र अनिल जायसवाल के रूप में हुई है। चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से अल्प मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपये का चालान की कार्रवाई की।
अभियान के तहत ज्वालापुर एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पतंग और मांझा बेचने वाली दुकानों पर भी छापेमारी की गई। पुलिस ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि किसी के द्वारा भी प्रतिबंधित चाइनीज या जानलेवा मांझे की बिक्री की गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि चाइनीज मांझा आमजन, दोपहिया वाहन चालकों और पक्षियों के लिए गंभीर खतरा बनता है। त्योहारों और पतंगबाजी के मौसम को देखते हुए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
अभियान में शामिल पुलिस टीम:
उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार (एसएसआई ज्वालापुर), कांस्टेबल अमित गौड़, कांस्टेबल संजय रावत, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार और कांस्टेबल राजेश बिष्ट (चेतक कर्मी)।

उत्तराखंड