गांव दरियापुर के जंगल से मिट्टी खनन में नेशनल हाइवे के नाम प्रशासन की परमिशन का खुलमखुला दुरुपयोग कर राजस्व को लगाया जा रहा चुन्ना,,,,
रुड़की
अनवर राणा
भगवानपुर तहसील के ग्राम दरियापुर के उत्तरी भाग से दिन रात मिट्टी का खनन कर ठेकेदार द्वारा दिन रात किया जा रहा है अवैध खनन।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन माफिया ठेकेदार के द्वारा हाइवे के नाम पर भराव कार्य मे मिट्टी इस्तेमाल के लिये तहसील भगवानपुर प्रशासन से अनुमति ली गयी थी ओर डम्परों व दो जेसीबी से खनन कर मिट्टी को एक प्राइवेट बड़े भूभाग इंडस्टिरियल एरिया भगवानपुर म्हाड़ी के पास भराव कार्य किया जा रहा है।हैरतअंगेज बात यह है कि खनन माफिया की पहुंच के आगे कोई अधिकारी व हल्का लेखपाल भी कुछ बोलने को तैयार नही ओर न ही कोई कार्यवाही इस रात दिन हो रहे अवैध खनन माफिया के खिलाफ हो पा रही है।सूत्रों का दावा है कि जिस खेत से खनन की परमिशन ठेकेदार द्वारा जितने घनमीटर की ली गयी थी मौके पर उससे तीन गुना मिट्टी उठाई जाकर परमिशन के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।हल्का लेखपाल मोहित से इस सम्बंध में जानकारी मांगे जाने उसने आज मौके पर जाने की बात कही है।अब देखना यह होगा कि तहसील प्रशासन उक्त अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही कर मिट्टी कार्य को बंद करा पाता है या नही या फिर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला शिकायतकर्ताओं के द्वारा पहुंचाया जायेगा।

