जनपद हरिद्वार पुलिस कप्तान के निर्देशन में नशा बेचने वालों ,वारंटियों तथा आपराधिक प्रवर्त्ति के लोगों पर उठा रही सख्त कदम,,,

जनपद हरिद्वार पुलिस कप्तान के निर्देशन में नशा बेचने वालों ,वारंटियों तथा आपराधिक प्रवर्त्ति के लोगों पर उठा रही सख्त कदम,,,

जनपद हरिद्वार पुलिस कप्तान के निर्देशन में नशा बेचने वालों ,वारंटियों तथा आपराधिक प्रवर्त्ति के लोगों पर उठा रही सख्त कदम,,,

रुड़की।

हरिद्वार।

रुड़की/मंगलौर: कोतवाली क्षेत्र नेशनल हाईवे पर देर रात यात्रियों से भरे एक टेंपो ट्रैवलर के टायर के बोल्ट ढीले होने के कारण अनियंत्रित हो गया था, जिसे ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ के साथ रफ्तार ढीली करते हुए सड़क किनारे लगाया, देर रात होने के कारण सभी यात्री सड़क किनारे खड़े हो गए, वही रात्रि गस्त के दौरान मंगलौर पुलिस ने यात्रियों को खड़ा देखा तो उनकी समस्या जानी और रात में ही मेकैनिकल को बुलाकर वाहन को निशुल्क ठीक कराया, और सभी यात्रियों को उनकी राह पर रवाना कर दिया। देर रात मित्र पुलिस की इस कार्यशैली पर तमाम यात्रियों ने आभार व्यक्त किया।
जनाकारी के अनुसार बीती रात हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 12 बजे टायर के बोल्ट ढ़ीले होने का कारण हरियाणा नम्बर का टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित हो गया। यात्रियों से भरे वाहन के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन और सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान रोक लिया। सुनसान राह में फंसे यात्रियों व टेंपो ट्रैवलर को देख हरिद्वार पुलिस की पायलट कार ने यात्रियों का हालचाल और कुशलता की जानकारी ली। मौके पर यात्रियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए कार मैकेनिक की व्यवस्था कर टेंपो ट्रैवलर के पहियों को दुरुस्त कराया गया और घबराए हुए यात्रियों को सकुशल गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सभी यात्रियों ने बेतहासा ठंड के बीच लोगों को सहारा देने व मैकेनिक को मौके पर बुलाने के लिए उत्तराखंड पुलिस का आभार प्रकट किया। पुलिस टीम SHO मंगलौर मनोज मैनवाल, कॉन्स्टेबल चालक विक्रांत शर्मा, कांस्टेबल अजय भारद्वाज, होमगार्ड रामलाल व होमगार्ड नेकूपाल शामिल रहे।
————————————-
हरिद्वार/रानीपुर: मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ अभियान को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों में रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी भानू प्रताप पुत्र मदनलाल निवासी प्रेम विहार चौक राम रूप वाटिका हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून को 48 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसके विरुद्ध सम्बंधित धाराओ में केस दर्ज किया गया और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल सन्दीप सेमवाल व रवि चौहान शामिल रहे।
————————————–
रुड़की/गंगनहर: लगातार फरार चल रहे दो वारंटियों को न्यायालय के आदेश पर रुड़की गंगनहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। दरअसल जिलेभर में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर जनपद पुलिस अभियान चला रही है, इसी कड़ी में गंगनहर पुलिस ने भी दो वारंटी धीरज अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद्र अग्रवाल निवासी सदर बाजार मेरठ उ0प्र0 व रविकांत गुप्ता पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता निवासी 233 मोरी पांडा कोतवाली पुरानी तहसील मेरठ उ0प्र0 को न्यायालय का वारंट तामील कराते हैं धरदबोचा है जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई अनिल सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुरेश तोमर व होमगार्ड नितिन कुमार शामिल रहे।
————————————–
हरिद्वार/सिडकुल: सरे राह तमंचा लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने धरदबोचा है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर सम्बंधित धाराओ में केस दर्ज किया गया।
पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चैकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में के सिडकुल थाना पुलिस ने सरेआम तमंचा लेकर घुम रहे आरोपी मोहित पाल पुत्र धीर सिंह निवासी सरकारी ट्यूबवेल के पास ग्राम अन्नेकी सिडकुल को धरदबोचा है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 अजय कृष्ण व कांस्टेबल जितेन्द्र शामिल रहे।
————————————–
रुड़की/मंगलौर: पेशेवर अपराधियों पर कार्यवाही व इनामी अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली कि पुलिस टीम ने चोरी व नकबजनी के अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बीते माह गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की थी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही में लाठरदेवा झबरेड़ा निवासी मनीष व राहुल लगातार फरार चलने व ठीकाने बदलने पर दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। तभी से पुलिस लगातार दोनो अपराधियों की तलाश में जुटी थी, मंगलौर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दोनो इनामी अपराधियों को धरदबोचा है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल, एसआई चंद्रमोहन सिंह, एसआई अकरम अहमद, हेडकॉस्टेबल यूनुस बैग, कांस्टेबल उत्तम व रविंदर मौजूद रहे।
———————————–
हरिद्वार/पथरी: न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे वारंटियों को छापेमारी करते हुए पथरी थाना पुलिस ने वारंटियों की फौज पकड़ी है। अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे वारंटियों को दबोचने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश दी गई और नौ वारंटियों को दबोचा गया। जिनमे मनवर पुत्र खुर्शीद निवासी ऐथल पथरी, खुर्शीद पुत्र अख्तर निवासी ऐथल पथरी, मुरसलीन पुत्र अख्तर निवासी ऐथल पथरी, अहसान पुत्र इस्माइल निवासी बुडाहेडी पथरी, राहुल पुत्र शौ सिंह निवासी बहादुरपुर पथरी, आकाश कुमार पुत्र राजाराम निवासी बहादरपुर जट, शहीद पुत्र वहीद निवासी पदार्था पथरी, अनूप पुत्र बाबूराम निवासी एकड़ कला पथरी, सुनील उर्फ सुंदर पुत्र राजपाल निवासी भरापुर भोरी बहादराबाद को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र पंवार, एसआई रुकम सिंह, कांस्टेबल नारायण सिंह, नारायण राणा, राकेश नेगी, दीपक, हरीराज व विरेन्द्र पंवार शामिल रहे।
————————————

उत्तराखंड