उर्स 2022 में दरगाह की आय से पांच कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा किये जाने की जांच अधर में होने से लाखों का नुकसान,,,
विधानसभा सत्र में स्थानीय विधायक ने उठाया था मामला,जिसपर आरडब्लूडी के अधिकारियों ने महीने भर पूर्व की थी मोके पर जांच अधर में अटकी,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबीर पाक वार्षिक उर्स में हमेशा से जायरीनों की सहूलियत के लिये करोड़ों के कार्य किये जाते रहे हैं। लेकिन इस बार 2022 उर्स में नियमों को ताक पर रखकर यहां जायरीनों की सहूलियत के नाम पर मोटा कमीशन खोरी के चक्कर मे दरगाह प्रबंधन ने दान के पैसे को आंख बंद कर बन्दरबांट किया था। जिसकी आवाज पूर्व में हुवे विधान सभा सत्र के दौरान स्थानीय विधायक हाजी फुरकान ने सदन में उठाया था।उन्होंने प्रबन्धन पर दान के पैसे की बन्दरबांट का बड़ा आरोप प्रबंधन पर लगाते हुवे जांच की मांग की थी।जिसके उपरांत मोके पर आरडब्लूडी के अधिकारियों ने जांच में लाखों की रकम की बन्दरबांट हुई मीडिया को भी बताया गया था।लेकिन महीने गुजर जाने के बाद भी उक्त जांच पेंडिंग पड़ी होने से कार्यदायी संस्थाओ के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।जिससे दरगाह के दान के पैसे की बन्दरबांट के चलते दरगाह की आय को लाखों का नुकसान हो रहा है।ओर अब निर्माण दायीं संस्था प्रबंधन से सांठगांठ कर भुगतान की जुगत में लगी हुई बताई जा रही हैं।