कार चलानी सीख रहे युवकों की अनियंत्रित कार ने 7 लोगों को रौंदा,युवक मोके से फरार ,घायल हायर सेंटर रेफर,,,
थानाभवन/शामली
ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक बड़ा हादसा हुआ है जहा कस्बा थानाभवन के थाना इलाके में अनियंत्रित कार ने 7 लोगों को रौंदा है। जिनमें से कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मौहल्ले के ही दो युवक कार चलानी सीख रहे थे। उसी दौरान अल्टो कार अनियंत्रित हो गई और घरों के बाहर बैठे लोगों को रौंद दिया है। स्थानीय लोगों ने घायलों को थानाभवन सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों और महिलाओं की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गए हैं,थानाभवन के मुहल्ले छिपियान की घटना बताई जा रही है,
फाइल फोटो:-सलंग्न

