नई पंचायत सीट रामपुर के सुल्तान बन आसपा प्रत्याशी प्रवेज ने रचा इतिहास,कांग्रेस व बसपा प्रत्याशी को दी पटखनी,,,
रुड़की।
पहली बार रामपुर,इब्राहिमपुर व गांव सालियर को मिलाकर बनी नगर पंचायत पर आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़े युवा नेता प्रवेज सुल्तान ने शानदार जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया।उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इमरान को अध्यक्ष पद पर शिकस्त दी।रामपुर नगर पंचायत बनने पर पहली बार यहां चुनाव हुआ,जिसमें बसपा और आजाद समाज पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला रहा।बसपा से मोहम्मद इमरान और आजाद समाज पार्टी से प्रवेज सुल्तान चुनाव मैदान में थे,वहीं पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने भी अपनी धर्मपत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था,इसके अलावा आम आदमी पार्टी से मोहम्मद कुर्बान,भाजपा से प्रवेज आलम व
मुमताज उर्फ लूसा आदि भी निर्दलीय चुनाव लड़े,जिसमें आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़े परवेज सुल्तान ने 3593 वोट हासिल किये और बसपा के मोहम्मद इमरान को 2329 वोट मिले,जिसमें परवेज सुल्तान 1264 वोटो से चुनाव जीतने में कामयाब रहे,इसके अलावा ग्यारह सभासदों में रामपुर नगर पंचायत में एक पद पर कांग्रेस और दस निर्दलीय प्रत्याशी भी सभासद चुनाव जीते हैं।नए चेहरे के रूप में प्रवेज सुल्तान ने रामपुर नगर पंचायत चुनाव में दो बड़े सियासी चेहरों को मात दी है।