पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया भांडाफोड़,,,

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया भांडाफोड़,,,

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया भांडाफोड़,,,
रुड़की:
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने 16 चोरी के दोपहिया वाहन व दो वाहनों के पार्ट्स बरामद कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का खुलासा कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने रुड़की स्थित गंगनहर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
दरअसल चेकिंग के दौरान गंगनहर पुलिस ने लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो संदिग्धों – मोनू और सचिन को बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की। पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और अपने खर्चे पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे। गिरोह में मोनू, सचिन, गौरव और अंकित शामिल हैं, जिनमें से अंकित वाहन खोलने और मॉडिफाई करने में माहिर है।
—————————————
हरियाणा से लेकर सहारनपुर तक फैला था गिरोह का नेटवर्क….
गिरोह ने हरिद्वार, रुड़की, मंगलौर, सहारनपुर और हरियाणा के विभिन्न स्थानों से वाहनों की चोरी की थी। चोरी की गई गाड़ियों को शक्ति विहार कॉलोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खंडहर में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 13 मोटरसाइकिलें और दो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स बरामद किए।
—————————————
गिरोह का तीसरा सदस्य गौरव भी पकड़ा गया….
पुलिस ने गिरोह के तीसरे सदस्य गौरव को भी पनियाला रोड से एक बिना नम्बर की चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक अन्य सदस्य अंकित अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
—————————————
पकड़े गए शातिर…..
1:- मोनू पुत्र राजकुमार निवासी टोडा कल्याणपुर, रुड़की (उम्र 25 वर्ष)
2:- सचिन पुत्र श्याम सिंह सैनी निवासी टोडा कल्याणपुर, रुड़की (उम्र 24 वर्ष)
3:- गौरव पुत्र विजयपाल निवासी गोधना, मुजफ्फरनगर (फिलहाल निवासी सलेमपुर महदूद, सिडकुल, हरिद्वार)
—————————————
वांछित आरोपी….
अंकित पुत्र धूपनारायण सिंह निवासी केशनगर, लक्सर
—————————————
बरामदगी विवरण: कुल 16 दोपहिया वाहन (बुलेट, स्कूटी व स्प्लेंडर समेत) तथा दो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स बरामद किए गए, जिनमें कई वाहन अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए थे। इनमें कुछ की एफआईआर संबंधित थानों में पूर्व से दर्ज है।
—————————————
एसएसपी की ओर से पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार….
हरिद्वार पुलिस की इस सफलता पर कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को ₹5,000 का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में SHO अमरजीत सिंह, व0उ0नि0 आनन्द मेहरा, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, अ0उ0नि0 मनीष कवि, अ0उ0नि0 आशीष कुमार, हे0का0 इसरार, लखपत सिंह, अशोक तिवारी, का0 नितिन, भूपेन्द्र, महिपाल (CIU) हो0गा0 सुबोध शामिल रहे।

उत्तराखंड