विकास की उन्नति के लिए भाजपा सदा से अग्रसर भड़ाना के इस कार्यलय से मंगलौर विधानसभा के लोगों मिलेगा लाभ,,,करतार सिंह भड़ाना
करतार सिंह भड़ाना के नारसन स्थित कार्यलय का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उदघाटन,,,
रुड़की।
मंगलौर विधानसभा में सक्रिय हरियाणा के पूर्व केबेनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने नारसन खुर्द में अपने कार्यलय की स्थापना की जिसका उदघाटन रूड़की भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने किया
इस मौके करतार सिंह भड़ाना ने कहा की वह मंगलौर विधानसभा के लोगों के आभारी है और वह जब तक मंगलौर में है तब तक मंगलौर विधानसभा में मौजूदा विधायक से दो गुणा विकास कार्य करवाते रहेंगे उन्होंने लिबरहेड़ी में गंग नहर के क्षतिग्रस्त पुल को लेकर भी कहा कि 2027 से पहले इस पुल का निर्माण करवा कर रहेंगे और इस कार्यलय के बनाने का मकसद सिर्फ यही है कि क्षेत्र की जनता का की जनसमस्याओं का निवारण कर सके विधानसभा मे विकास कार्य करवा सकूँ
वहीं जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने भी कहा कि विकास की उन्नति के लिए भाजपा सदा से अग्रसर रही है और भाजपा के इस कार्यलय से मंगलौर विधानसभा के लोगों काफ़ी लाभ मिलेगा और करतार सिंह भड़ाना जनता की जन समस्याओं के निवारण के लिए ही मंगलौर विधानसभा में अपने कार्यालय और अपने मकान की स्थापना भी यही कर रहे है।