कप्तान देहरादून ने अधीनस्थों की ली क्राइम मीटिंग,दिए दिशा निर्देश,,,
देहरादून:
जिले में अपराधों पर लगाम और आगामी कांवड़ मेला व पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सोमवार शाम से देर रात तक पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग ली। इसमें जनपद भर के राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। कप्तान ने अपराध अनावरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अफसरों की सराहना की, वहीं ढिलाई बरतने वालों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी।
——–
अपराधों की समीक्षा में कई थानों की खुली पोल
नकबजनी, लूट, चोरी और वाहन चोरी जैसे मामलों में कई थानों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा, लेकिन कुछ थानों को अनावरण प्रतिशत बढ़ाने को कहा गया। वसंत विहार, राजपुर, रायपुर और कोतवाली जैसे थानों पर खासतौर से कप्तान ने नाराजगी जताई।
———-
मेला और पंचायत चुनाव पर पूरी नजर
अजय सिंह ने कांवड़ मेला और पंचायत चुनाव के लिए समय से सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए। ट्रैफिक प्लान को प्रभावी बनाने, पार्किंग स्थलों की तैयारी और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर भी बल दिया।
———–
जन सुनवाई और पोर्टल अपडेट को लेकर सख्ती
सीएम हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस और अन्य पोर्टलों पर लंबित शिकायतों को लेकर कप्तान ने नाराजगी जताई। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि सूचनाएं समय से अपडेट की जाएं और जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो।
———
नशे और लंबित विवेचनाओं पर जीरो टॉलरेंस
क्राइम मीटिंग में नशे के खिलाफ अभियान को तेज करने, आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने और आमजन को लगातार जागरूक करने पर जोर दिया गया। वहीं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा में कप्तान ने कहा कि अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।