कांवड़ यात्रा की भीड़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से निकला हिस्ट्रीशीटर अपराधी पागल बनने का ढोंग कर पहुंचा था उत्तराखंड,जीआरपी पुलिस ने धरा,,,

कांवड़ यात्रा की भीड़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से निकला हिस्ट्रीशीटर अपराधी पागल बनने का ढोंग कर पहुंचा था उत्तराखंड,जीआरपी पुलिस ने धरा,,,
हरिद्वार।
कांवड़ यात्रा की भीड़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से निकला हिस्ट्रीशीटर अपराधी पागल बनने का ढोंग करते हुए उत्तराखंड पहुंचा, लेकिन जीआरपी की तेज तर्रार निगाहों से बच नहीं सका। एसपी तृप्ति भट्ट के कड़े निर्देशों पर तैनात लक्सर जीआरपी टीम ने रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी। तलाशी में उसके पास से खतरनाक छुरा बरामद हुआ। इसके बाद जब पुलिस ने यूपी से उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो वह लखीमपुर खीरी का जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर निकला। वारदात से पहले ही उसे बुक कर जेल भेज दिया गया। जीआरपी की सतर्कता ने मेले में संभावित खतरे को वक्त रहते बेनकाब कर दिया।
———
रेलवे स्टेशन पर पागलों जैसी हरकतें करता दिखा युवक
शुक्रवार को जीआरपी लक्सर टीम रेलवे स्टेशन रुड़की पर गश्त कर रही थी। प्लेटफॉर्म पर बैठे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। वह न किसी से बात कर रहा था, न किसी ट्रेन में सवार होने के मूड में था। उलझे बाल, बेतरतीब कपड़े और टेढ़ी-मेढ़ी हरकतों से वह खुद को पागल साबित करने की कोशिश कर रहा था। टीम ने पहले उसे नजर में रखा, फिर मौका पाकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान वह बहकाने और पहचान छिपाने की कोशिश करता रहा, लेकिन तलाशी के दौरान उसके पास से खतरनाक नाजायज छुरा बरामद हुआ।
————-
छानबीन में निकला लखीमपुर खीरी का हिस्ट्रीशीटर
सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपनी पहचान अभिषेक शुक्ला पुत्र दयाशंकर शुक्ला, निवासी वार्ड नंबर 8, कुम्हारन टोला, थाना गोला गोकर्णनाथ, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश बताई। जीआरपी ने तत्काल संबंधित थाने से संपर्क कर उसका आपराधिक इतिहास निकलवाया। पता चला कि अभिषेक जिला बदर अपराधी है और उसके खिलाफ लखीमपुर खीरी में दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
———-
भीड़ का फायदा उठाकर वारदात की फिराक में था
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी कांवड़ मेले की भीड़ में घुलमिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। शक न हो, इसलिए वह पागल बनकर रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था और मौके की तलाश में था।
पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने टीम को शाबाशी देते हुए बताया कि कांवड़ मेले में भीड़ का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
———-
जीआरपी पुलिस टीम
1-महिला उपनिरीक्षक प्रीति कर्णवाल
2- हैड कांस्टेबल सतवीर सिंह
3- हैड कांस्टेबल अनिरुद्ध त्यागी
4- कांस्टेबल अभिषेक कुमार

उत्तराखंड