कांवड़ मेले की भीड़ में चोर-लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं। भगत सिंह चौक के पास एक महिला से चैन लूट ली,,,

कांवड़ मेले की भीड़ में चोर-लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं। भगत सिंह चौक के पास एक महिला से चैन लूट ली,,,

कांवड़ मेले की भीड़ में चोर-लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं। भगत सिंह चौक के पास एक महिला से चैन लूट ली,,,
हरिद्वार:
कांवड़ मेले की भीड़ में चोर-लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं। भगत सिंह चौक के पास एक महिला से चैन लूट ली गई। आरोपी कांवड़िए की वेशभूषा में था और अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया। महिला ने साहस दिखाते हुए विरोध किया तो लुटेरे से कुछ देर तक हाथापाई भी हुई। खींचातानी के दौरान महिला के गले पर खरोंचें आईं।
——–
घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। शिवलोक, भभूता वाला बाग निवासी ममता यादव पत्नी रामबहादुर सिंह गंगा दर्शन के लिए निकली थीं। भगत सिंह चौक से आगे क्रोमा शोरूम के पास एक युवक पीछे से आया और उनके गले में पहनी सोने की चैन झपट ली।
महिला ने तुरंत लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की। करीब तीन-चार मिनट तक झड़प होती रही। ममता यादव ने लुटेरे के चेहरे से गमछा खींच लिया, जिससे उसका चेहरा आंशिक रूप से नजर आने लगा। लेकिन आरोपी अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने पास ही चंद्राचार्य चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियों को पूरी जानकारी दी।
——-
प्रभारी निरीक्षक बोले— पहचान कर कार्रवाई करेंगे
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
——-
पुलिस की अपील
कोतवाली पुलिस ने श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि कांवड़ मेले में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

उत्तराखंड