धराली, उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही: 4 की मौत, 60 लापता
गंगोत्री धाम का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा क्षेत्र में दहशत का माहौल,,,
देहरादून ब्यूरो।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को सुबह बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। गंगोत्री धाम के पास हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे मलबा और पानी गांव में घुस गया। इस आपदा में कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है, 12 लोग मलबे में दबे हैं, और 60 लोगों के लापता होने की आशंका है। धराली बाजार और कई घर, होटल, होमस्टे पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, और सेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने घटना की पुष्टि की है, और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति पर नजर रखने और युद्ध स्तर पर बचाव कार्य की बात कही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम धामी से बात कर आईटीबीपी और एनडीआरएफ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तबाही का भयावह मंजर दिख रहा है, जिसमें मलबा और पानी तेजी से गांव में बहता नजर आया। गंगोत्री धाम का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है, और क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

