भारत के सबसे बड़े मेलों में शुमार कांवड़ यात्रा की तैयारी हुई तेज , हरिद्वार में सम्पन्न हुई इंटरस्टेट बैठक में हुआ मंथन,,,
हरिद्वार:
भारत के सबसे बड़े मेलों में शुमार कांवड़ यात्रा की तैयारी तेज कर दी गई है। हरिद्वार में सम्पन्न हुई इंटरस्टेट बैठक में मंथन हुआ। तय हुआ कि बड़ी चुनौती के रूप में होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
सूबे के मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ की अगुवाई में सात राज्य के अफसर जुटे। तय हुआ कि बेहद तेज आवाज वाले कानफोड़ू डीजे और भारी वाहनों पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।यही नहीं भाला, त्रिशूल, बेसबॉल बैट भी नहीं बिकेंगे और न ही कोई लेकर आएगा। कांवड़ियों के भेष में पहुंचने वाले हुडदंगियों से भी पुलिस सख्ती से निबटेगी। सीसीआर हॉल में हुई बैठक के बाद मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय मीटिंग की गई है। मेले को संपन्न कराने में जो भी चुनौतियां हैं, उन सभी बिंदुओं पर बात की गई है। डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि विभिन्न राज्यों के जिन जिलों से बड़े वाहन और डीजे तैयार होकर चलते हैं ,उनको चिन्हित करके वहीं रोकने का प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से चर्चा हुई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके।