शहर के नामी सर्राफा कारोबारी बीसीवाई ज्वैलर्स के मालिक यशपाल मल्होत्रा के घर चोरी की हुई सनसनीखेज वारदात ,,,

शहर के नामी सर्राफा कारोबारी बीसीवाई ज्वैलर्स के मालिक यशपाल मल्होत्रा के घर चोरी की हुई सनसनीखेज वारदात ,,,

शहर के नामी सर्राफा कारोबारी बीसीवाई ज्वैलर्स के मालिक यशपाल मल्होत्रा के घर चोरी की हुई सनसनीखेज वारदात ,,,
हरिद्वार:
शहर के नामी सर्राफा कारोबारी बीसीवाई ज्वैलर्स के मालिक यशपाल मल्होत्रा के घर चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महज चार दिन पहले रखी गई एक घरेलू नौकरानी ने घर के सभी सदस्यों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और परिवार को बेसुध कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई।
आरके एन्क्लेव में रहने वाले यशपाल मल्होत्रा अपनी पत्नी जीत मल्होत्रा और चार वर्षीय बेटे शिवा के साथ रहते हैं। महिला को घरेलू कामकाज के लिए चार दिन पहले ही रखा गया था, जो अब आरोपी बनकर फरार है।
चाय पीते ही बेसुध हो गया पूरा परिवार…..
गुरुवार सुबह के समय नौकरानी ने सभी परिजनों को चाय दी। कुछ ही मिनटों में तीनों सदस्य अचेत हो गए। देर शाम जब यशपाल और उनकी पत्नी को होश आया तो घर का नजारा देख दंग रह गए — कमरों की हालत अस्त-व्यस्त थी, अलमारियों के ताले टूटे थे और नौकरानी गायब थी।
सीसीटीवी फुटेज में अकेले भागती नजर आई महिला…..
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पास के एक कैमरे में महिला को तड़के घर से निकलते हुए देखा गया है। उसका चेहरा खुला था, जिससे उसकी पहचान साफ हो गई है। पुलिस अब उसके संभावित ठिकानों की तलाश में दबिश दे रही है।
पूरी योजना के तहत की गई वारदात…..
पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी। महिला ने पहले परिवार का विश्वास जीता, फिर घर का माहौल और दिनचर्या समझी और अंत में मौका देखकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घर से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चोरी हुई है।

उत्तराखंड