मदरसा रहमानिया में फहराया गया तिरंगा,खिराजे अकीदत पेशकार उलेमाओं ने किया शहीदों को याद,,,
रुड़की।
नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पूरी अकीदत और जोश के साथ मनाया गया।मदरसा रहमानिया अरबिया में उलेमा व प्रबंधक हाजी मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा झंडा फहराया गया तथा वतन परस्ती के गीत गाए गए।मदरसे के प्रधानाचार्य अजहरूल हक ने कहा कि मुल्क को आजादी दिलाने में जहां सभी धर्म के लोगों ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई,वहीं इसमें उलमाओं की हिस्सेदारी भी बड़ी अहम है।उन्होंने कहा कि आज हमें जो आजादी मिली है उसे हमें बरकरार रखना है और यह तभी मुमकिन है,जब हम इस मुल्क की भलाई और तरक्की के लिए कम करेंगे।सभी मिलजुल कर मुल्क को मजबूत करने के लिए साथ चले और प्यार मोहब्बत तथा भाई चारगी के साथ आगे बढ़ने का काम करें।मुफ्ती मोहम्मद सलीम मौलाना अरशद कासमी ने भी आजादी के दीवानों को खिराजे अकीदत पेश करते हुए उन्हें याद किया और कहा कि उनके सपनों को हम तभी पूरा कर सकेंगे जब हम एक बेहतर हिंदुस्तान बनाने के लिए मिलजुल कर आगे बढ़ें।इस मौके पर समाजसेवी रऊफ खान,कारी एहतेशाम,मौलाना मोहम्मद इसाक,कारी कलीमुद्दीन,मौलाना मोहम्मद सदाकत,मुफ्ती फैजुल इस्लाम,मौलाना काजी मोहम्मद यूसुफ,कारी मोहम्मद हसन,कारी मुजाहिर हसन,कारी मोहम्मद शाबान, मास्टर मोहम्मद इसरार,मास्टर मोहम्मद शहजाद,आरजू बेगम,फरहत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

