नगर पंचायत व दरगाह प्रशासन पर लगाया अवैध उगाही का आरोप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन,,,
सरकारी जमीन पर अवैध रास्ता निकालने वाले अतिक्रमणकारी के साथ सुराज सेवा दल संगठन पहुंचा जिला अधिकारी कार्यालय,,,
कलियर।
अनवर राणा।
कलियर क्षेत्र में कई सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर लगी है , कुछ सरकारी जमीन के टुकड़े पर लगभग एक वर्ष पूर्व नगर पंचायत व तहसील कर्मियों की सांठगांठ से एक बाउंड्रीवाल बना ली गयी जिसकी आज तक नगर पंचायत पैमाइस भी नहीं करा पाई ओर उक्त भूखण्ड को भूमाफियाओं के कब्जे में आज भी मौके पर देखा जा सकता है। अब उसी भूखण्ड के बराबर से सरकारी सीलिंग की जमीन में बीचोबीच एक रिजवी गेस्ट हाउस नामक स्वामी ने रास्ता बना लिया है जिसको बार बार तहसील प्रशासन व नगर पंचायत के अधिकारी हटाने की भी लीपापोती कर रहे है। लेकिन अब अधिकारियों को गुमराह कर एक कथित संगठन के नाम पर भूमाफियाओं को एक ग्रुप इन सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालो के साथ मिलकर अधिकारियों को गुमराह कर दबाव बना ने के लिये ज्ञापन आदि दे रहे है जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चाएं व्याप्त हो रही है। ऐसा ही माजरा आज एक संगठन के साथ मिलकर पीछे खड़ा होकर जिला अधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन दिलवा रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि रिजवी गेस्ट हाउस का स्वामी बताया जा रहा है जिसने सरकारी जमीन से अवैध तरीके से रास्ता बनाया हुआ है।
इसी कड़ी में संगठन के अध्यक्ष रमेश जोशी गुरुवार को अपने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी हरिद्वार से मिले और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मुद्दों को उनके संज्ञान में लाया। रमेश जोशी ने कहा कि दरगाह प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा व्यापारियों और स्थानीय लोगों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां वास्तव में अतिक्रमण है, वहां कोई कार्रवाई नहीं होती क्योंकि उन अतिक्रमणकारियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। यदि क्षेत्र से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया जाए तो पिरान कलियर की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है और यहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकते हैं। उन्होंने कहा सुराज सेवादल पदाधिकारी इंतजार प्रधान ने कहा कि क्षेत्र में हो रही अवैध उगाही और भ्रष्टाचार अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। इसमें पदयात्रा, धरना या अनशन जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं। बैठक के दौरान सुराज सेवादल पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि दरगाह क्षेत्र में चल रहे भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाई जाए। जिलाधिकारी ने संगठन को आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सुराज सेवादल ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि यदि जनता से जुड़ी समस्याओं का निवारण समय पर नहीं हुआ तो आंदोलन की रूपरेखा और कठोर होगी।