औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में खुले में बैठकर जाम छलकाना युवकों को पड़ा भारी,24 लोगों को पुलिस ने पकड़ा,,,

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में खुले में बैठकर जाम छलकाना युवकों को पड़ा भारी,24 लोगों को पुलिस ने पकड़ा,,,

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में खुले में बैठकर जाम छलकाना युवकों को पड़ा भारी,24 लोगों को पुलिस ने पकड़ा,,,
हरिद्वार।
औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में खुले में बैठकर जाम छलकाना युवकों को भारी पड़ गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 24 लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने इन सभी का चालान कर 6000 रुपये जुर्माना वसूला, जबकि चेकिंग के दौरान 15 वाहन भी सीज कर दिए गए। यह कार्रवाई पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर की गई।
पुलिस कप्तान ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि होटल-ढाबों और सड़क किनारे शराब पीने या हुड़दंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। आदेश के अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस ने देर रात औचक चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की टीमों ने शराब की दुकानों, ढाबों और औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर सघन चेकिंग की।
इस दौरान कई युवक गाड़ियों के पास, ढाबों और खुले स्थानों पर शराब पीते मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 में कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि यह कदम औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों की सुविधा के लिए जरूरी है।
थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग कामकाज और नौकरी के सिलसिले में आते-जाते हैं। ऐसे में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चेकिंग में पकड़े गए युवकों को पुलिस ने मौके पर ही सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में अगर दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते या गाड़ी खड़ी कर हुड़दंग करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया। उनका कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में देर रात शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से आम राहगीर व महिलाओं को दिक्कत होती थी। अब पुलिस की सख्ती से इस पर अंकुश लगेगा।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक महिपाल सैनी
उप निरीक्षक अनिल बिष्ट
महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट
रात्रि-दिवस सभी चेतक कर्मी

उत्तराखंड