पुलिस टीम ने छापेमारी कर मिस्सरपुर निवासी आरोपी बब्लू पुत्र धर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से मिली 80 ग्राम अवैध चरस,,,
हरिद्वार:
देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार कड़े अभियान चला रही है। “नशा मुक्त देवभूमि-2025” अभियान के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में आए दिन नशा तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी कड़ी में कनखल पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने छापेमारी कर एक नशा तस्कर को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
दरअसल थाना कनखल पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर रविन्द्र शाह ने टीम गठित की। जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर मिस्सरपुर निवासी आरोपी बब्लू पुत्र धर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से 80 ग्राम अवैध चरस मिली। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर रविन्द्र शाह ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का मानना है कि आरोपी क्षेत्र में नशा बेचने का काम करता था और इस गिरफ्तारी से एक छोटे स्तर के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक अ0 उपनिरीक्षक ललित मोहन अधिकारी व कांस्टेबल पल्लव चौहान शामिल रहे।