अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची महिला पत्रकार के साथ कुछ गुंडो ने अश्लील हरकत करते हुए किया हमले का प्रयास ,,,
रुड़की।
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ईदगाह चौक के पास स्थित जीवनदीप नर्सिंग होम में शुक्रवार की शाम हकीमपुर तुर्रा गांव निवासी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। अस्पताल में भर्ती मरीज के पीड़ित पति आजम ने आरोप लगाया है की वो गरीब व्यक्ति है। जो अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए सिविल अस्पताल लेकर आये थे। जहाँ पर जींवन दीप नर्सिंग होम के कुछ कर्मचारी उन्हें झांसा देकर यहाँ पर ले आये। पीड़ित आजम का आरोप है कि इस निजी अस्पताल में उनसे नाजायज तरीके से अधिक धनराशी वसूली जा रही है। हंगामे की सूचना पर एक स्थानीय पत्रकार और एक महिला पत्रकार न्यूज़ कवर करने के लिए निजी अस्पताल पहुंची थे। जहाँ पर महिला पत्रकार ने हंगामे की वीडियो बनाना शुरू किया तो कुछ गुंडो ने महिला पत्रकार को घेर लिया। महिला पत्रकार का आरोप है कि इसी भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने महिला पत्रकार के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की है। इसके साथ ही महिला पत्रकार के साथ अभद्रता भी की गई है।
बता दे की जीवनदीप नर्सिंग होम में शुक्रवार की शाम एक महिला मरीज के परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। हंगामे की सूचना पर एक पत्रकार और एक महिला पत्रकार मौके पर पहुंचे थे। जहां पर अस्पताल के गुंडो ने दोनों को घेर लिया और उनके साथ अभद्रता की गई है। इसके साथ ही आज शनिवार को करीब 4:00 बजे पीड़ित महिला पत्रकार के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि न्यूज़ कवर करने के दौरान जीवनदीप नर्सिंग होम अस्पताल में कुछ गुंडो के द्वारा उन्हें घेर लिया गया और उनके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की गई है। महिला पत्रकार का आरोप है की अस्पताल में ही कुछ गुंडो ने उनके साथ अभद्रता की है और उनके पत्रकार साथी के साथ भी अभद्रता की है। पीड़ित महिला के द्वारा पुलिस से आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।