सनातन संस्कृति की मजबूती का आधार है रामलीलाएं,बीटी गंज (सुभाष गंज) रामलीला समिति का 106-वां भव्य महोत्सव का आयोजन आगामी 19 सितंबर को होगा,,,

सनातन संस्कृति की मजबूती का आधार है रामलीलाएं,बीटी गंज (सुभाष गंज) रामलीला समिति का 106-वां भव्य महोत्सव का आयोजन आगामी 19 सितंबर को होगा,,,

सनातन संस्कृति की मजबूती का आधार है रामलीलाएं,बीटी गंज (सुभाष गंज) रामलीला समिति का 106-वां भव्य महोत्सव का आयोजन आगामी 19 सितंबर को होगा,,,
रुड़की।
बीटीगंज रामलीला समिति का इस वर्ष होने वाला 106-वां भव्य महोत्सव आगामी 19 सितंबर को विधिवत उद्घाटन के साथ होगा।बीटीगंज रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई कि इस बार की थीम ऑपरेशन सिंदूर रामलीला में रहेगी,जिसके अंतर्गत पूरे आयोजन में सेना को समर्पित कई विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।प्रेसवार्ता में बताया गया कि रामलीला महोत्सव का शुभारंभ आपदा पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा।आगामी 18 सितंबर को मां काली की शोभायात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा तथा 19 सितंबर को विधिवत उद्घाटन होगा,जिसमें पचास से अधिक यजमान शामिल रहेंगे और ग्यारह ब्राह्मण मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना करेंगे।बताया गया कि 23 सितंबर को नगर में भव्य राम बारात शोभा यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें दर्जनों झांकियां और बैंड आकर्षण का केंद्र होंगे।इस राम बारात में भी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी विशेष झांकी सम्मिलित होगी,वही 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व नेहरू स्टेडियम में मनाया जाएगा,जहां रावण का 70 फीट और मेघनाथ व कुंभकरण के 60 फीट के ऊंचे-ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा।इस दौरान देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा नगर के बच्चे रंग बिरंगी रोशनी के बीच अपनी प्रस्तुतियां देंगे।समिति अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए रामलीलाएं अहम है,यह न केवल हमारी परंपराओं का जीवित रखती हैं,बल्कि समाज में नई पीढ़ी को भी सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य करतीं हैं।इस अवसर पर समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल,प्रदीप परुथी,शशिकांत अग्रवाल,विशाल गुप्ता,दीपक शुक्ला,कोषाध्यक्ष नवनीत गर्ग,अभिषेक मित्तल,अमन अग्रवाल,निखिल तायल,तुषार गोयल,शेखर सिंघल, अनिकेत गर्ग,आशीष अग्रवाल,गौरव मेहंदीरत्ता,हिमांशु शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड