रुड़की में नियमो को ठेंगा दिखान वाले अस्पतालों को लेकर बोलें विधायक प्रदीप बतरा  स्वास्थ्य विभाग करें करवाई,,,

रुड़की में नियमो को ठेंगा दिखान वाले अस्पतालों को लेकर बोलें विधायक प्रदीप बतरा स्वास्थ्य विभाग करें करवाई,,,

रुड़की में नियमो को ठेंगा दिखान वाले अस्पतालों को लेकर बोलें विधायक प्रदीप बतरा स्वास्थ्य विभाग करें करवाई,,,
रुड़की।
रुड़की में बढ़ती फर्जी अस्पतालों की संख्या को लेकर रुड़की विधायक प्रदीप बतरा ने स्पष्ट कहा की इस तरह के अस्पताल में भोले भाले लोगों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है जो भी अस्पताल नियम कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं ऐसे अस्पतालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी ।हमारी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है और जनता को इलाज में अभी किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए आयुष्मान कार्ड का लाभ भी जनता दिया जा रहा है।

उत्तराखंड