शांतरशाह गांव की जमीन की फर्जी रसीद बनाकर कब्जा करने का मामला आया सामने, कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,,,
हरिद्वार:
शांतरशाह गांव की जमीन पर फर्जी रसीद बनाकर कब्जा करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महंत जोगेंद्र दास चेला ब्रह्मलीन महंत महेंद्र दास गद्दीनशीन शांतरशाह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी जमीन खसरा नंबर 17/3, नया नंबर 31(क) (ख) पर गांव के ही तेजपाल सिंह पुत्र रोडा सिंह, उसके बेटे अजय प्रताप और तेजप्रताप पुत्रगण तेजपाल सिंह, रविंद्र पुत्र संदल, धर्मसिंह पुत्र इलमचंद और शकील अहमद पुत्र शेर मोहम्मद कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि इन लोगों ने मिलीभगत कर 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर एक फर्जी रसीद तैयार की, जिसमें दिखाया गया कि महंत राजेंद्र दास ने 23 जून 2004 को 50 हजार रुपये नकद लेकर जमीन तेजपाल सिंह को बेच दी थी।
महंत जोगेंद्र दास के अनुसार, इस रसीद पर महंत राजेंद्र दास के कूटरचित हस्ताक्षर किए गए, जबकि उनका निधन 23 जनवरी 2004 को ही हो चुका था। इसका प्रमाणपत्र नगर पालिका परिषद रुड़की के अभिलेखों में दर्ज है।
महंत जोगेंद्र दास ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में बहादराबाद थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसएसपी हरिद्वार को भी रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी, जिस पर भी कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने न्यायालय की शरण ली।
न्यायालय ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना बहादराबाद को मुकदमा दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।