कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत की कथित ऑडियो क्लिप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने जांच की कर दी रफ्तार तेज,,,

कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत की कथित ऑडियो क्लिप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने जांच की कर दी रफ्तार तेज,,,

कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत की कथित ऑडियो क्लिप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने जांच की कर दी रफ्तार तेज,,,
हरिद्वार:
कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत की कथित ऑडियो क्लिप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। पुलिस ने महिला मीडियाकर्मी सहित अन्य आरोपियो को तलब कर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके मोबाइल फोन, चैट रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स खंगाले हैं।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को प्रारंभिक जांच में ऐसे संकेत मिले हैं कि यह मामला केवल एक फर्जी ऑडियो क्लिप नहीं, बल्कि राजनीतिक साजिश और प्रतिष्ठा ध्वंस की कोशिश से जुड़ा हो सकता है। वहीं, महिला मीडियाकर्मी के बयान दर्ज किए गए हैं। वीडियो किसने, कब और क्यों भेजा, इस बाबत सवाल जवाब किए गए। मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच होने पर कई और सवालों के जवाब मिल सकते हैं। पुलिस टीम अब तक कई डिजिटल साक्ष्य जुटा चुकी है और इन्हें साइबर सेल के सहयोग से फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। जांच अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उस अकाउंट की भी तलाश कर रहे हैं, जहां से यह क्लिप सबसे पहले प्रसारित की गई थी।
सूत्र बताते हैं कि ऑडियो वायरल करने की कड़ियां राजनीतिक गलियारों से जुड़ती नजर आ रही हैं। जांच एजेंसियां अब ऐसे संपर्कों की तहकीकात में लगी हैं जो इस क्लिप के जरिये राजनीतिक लाभ या विरोधी छवि धूमिल करने की साजिश में शामिल हो सकते हैं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ऑडियो क्लिप के साथ-साथ वायरल करने में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। इस मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। ताकि ऑडियो क्लिप और इसके वायरल करने की मंशा सामने आ सके। प्रभावी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड