त्यौहारी सीजन में हुड़दंग मचाकर माहौल बिगाड़ने वाले 10 युवकों को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

त्यौहारी सीजन में हुड़दंग मचाकर माहौल बिगाड़ने वाले 10 युवकों को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

त्यौहारी सीजन में हुड़दंग मचाकर माहौल बिगाड़ने वाले 10 युवकों को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
त्यौहारी सीजन में हुड़दंग मचाकर माहौल बिगाड़ने वाले 10 युवकों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक सड़क पर सरेआम हो-हल्ला कर राहगीरों को परेशान कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने और शोरगुल बढ़ा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर शांति व्यवस्था कायम करने में जुटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है। रात भर हवालात में रखने के बाद सभी आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर हुड़दंग की सूचना मिली थी। एक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को समझने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने, तब उन्हें गिरफ्तार का कोतवाली लाया गया। शांतिभंग में आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
———
गिरफ्तार आरोपी
अंकुर सैनी पुत्र प्रेमचंद्र सैनी निवासी मुबारकपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर (हाल निवासी मिनाक्षीपुरम कालोनी सिडकुल),
सुमित पुत्र धीरेन्द्र निवासी सुखेड़ी थाना गंगोह जिला सहारनपुर (हाल निवासी नेहरू कालोनी सिडकुल),
मोहित सैनी पुत्र धीरेन्द्र सैनी निवासी सुखेड़ी थाना गंगोह जिला सहारनपुर (हाल निवासी नेहरू कालोनी सिडकुल),
निखिल पुत्र अरुण कुमार निवासी विलासपुर थाना मंडावर बिजनौर (हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल),
दीपक शर्मा पुत्र गंगादास निवासी चरौली निवादा थाना भुराकला जिला मुजफ्फरनगर (हाल निवासी नेहरू कालोनी सिडकुल),
दीपक शर्मा पुत्र सतेन्द्र शर्मा निवासी मथना थाना असमोली जिला सम्भल (हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल),
केशव शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी पेली सतुपरा थाना असमोली जिला सम्भल (हाल निवासी नेहरू कालोनी सिडकुल),
गौरव शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी पेली सतुपरा थाना असमोली जिला सम्भल (हाल निवासी नेहरू कालोनी सिडकुल),
अजय कुमार पुत्र जगराम निवासी गौरा चौराहा जिला बलरामपुर (हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल),
नंदलाल पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी खेरा बाजार थाना कठेला जिला सिद्धार्थनगर (हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल)।
———
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक अनिल बिष्ट,
कांस्टेबल कुलदीप डिमरी,
पीआरडी जवान राकेश कुमार।

उत्तराखंड