कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने एक ही दिन में दो अहम कार्रवाइयों को दिया अंजाम,,,
हरिद्वार:
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने एक ही दिन में दो अहम कार्रवाइयों को अंजाम दिया। सड़क पर सरेआम हुड़दंग कर यातायात बाधित करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया गया, वहीं उत्तराखंड सरकार के “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत बाबा का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे 12 बहरूपियों को हिरासत में लिया गया। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
हुड़दंग, राहगीरों से हुई नोकझोंक
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में छह युवक सड़क पर शोर-शराबा और हुड़दंग कर रहे थे, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। समझाने के बावजूद नहीं मानने और आमजन में रोष बढ़ने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक
जितेंद्र पाल पुत्र रामकुमार, निवासी मनवरपुर, बिजनौर (हाल निवासी डेंसो चौक, सिडकुल)
सचिन पुत्र मगन सिंह, निवासी मनब्बरपुर, बिजनौर (हाल निवासी डेंसो चौक, सिडकुल)
सौरभ पुत्र विनोद कुमार, निवासी बहादुरपुर जट, बिजनौर (हाल निवासी महादेवपुरम, सिडकुल)
अभय कुमार पुत्र धीरेंद्र सिंह, निवासी कुंडीपुरा, बिजनौर (हाल निवासी रावली महदूद)
आदेश पुत्र ओमवीर, निवासी मोहम्मदपुर, रामपुर (हाल निवासी डेंसो चौक, सिडकुल)
अमित कुमार पुत्र लोकेंद्र कुमार, निवासी मनवरपुर, बिजनौर (हाल निवासी डेंसो चौक, सिडकुल)
‘ऑपरेशन कालनेमी’: बाबा बनकर ठगी का खेल
नवोदय नगर और आसपास गश्त के दौरान पुलिस ने बाबा का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और कथित चमत्कार दिखाने वाले 12 बहरूपियों को पकड़ा। ये लोग धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे, जिससे भीड़ जुटने और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई थी। सभी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई।
हिरासत में लिए गए बहरूपी बाबा
राकेश सिंह पुत्र लखराम सिंह, नवोदय नगर, सिडकुल (मूल निवासी सहारनपुर)
राम सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, रोशनाबाद, सिडकुल
जितेंद्र पुत्र बाबूराम, नकुड़, सहारनपुर (हाल नवोदय नगर)
राजेंद्र पुत्र रघुराज सिंह, नकुड़, सहारनपुर (हाल रोशनाबाद)
विजेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह, मिरजपुर पज्जीवाला, सहारनपुर (हाल रोशनाबाद)
गुल्ली सिंह पुत्र अच्छी सिंह, नवोदय नगर टिहरी विस्थापित (मूल नकुड़)
बबली पुत्र धर्मपाल, राजविहार टिहरी विस्थापित (मूल नकुड़)
ब्रजपाल पुत्र विशंभर सिंह, कोटावाली, बिजनौर (हाल प्रेम विहार कॉलोनी, सिडकुल)
विनोद सिंह पुत्र विशंभर सिंह, निवासी उपरोक्त
संजय सिंह पुत्र मोलायम सिंह, कोटावाली-नजीबाबाद, बिजनौर (हाल नवोदय नगर)
करतार सिंह पुत्र गुलाब सिंह, बंजारा, नकुड़ (हाल नवोदय नगर)
असल सिंह पुत्र बच्चन सिंह, कोटावाली-नजीबाबाद, बिजनौर (हाल नवोदय नगर)
पुलिस का स्पष्ट संदेश
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, अराजकता और धर्म की आड़ में ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

