प्रेस क्लब समाज की आवाज़ को बेबाकी से सामने लाने वाला अहम स्तंभ,,,मौ0 जुल्फिकार समाजसेवी
प्रेस क्लब महानगर रुड़की की नवनियुक्त कार्यकारिणी का भव्य सम्मान समारोह, समाजसेवियों ने फूल-मालाओं व शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत..
रुड़की।
प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) की नवनियुक्त कार्यकारिणी का सम्मान समारोह शुक्रवार को वरिष्ठ समाजसेवी मौ. जुल्फिकार की ओर से सोज़व-शान के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाजसेवियों, पत्रकारों और शहर के प्रबुद्ध लोगों की अच्छी-खासी मौजूदगी रही।
मौ. जुल्फिकार ने कहा कि प्रेस क्लब समाज की आवाज़ को बेबाकी से सामने लाने वाला अहम स्तंभ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी पत्रकारिता की मर्यादाओं को बनाए रखते हुए शहर की समस्याओं को निर्भीकता से उठा कर जनहित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, महामंत्री मोनू शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ नियाज़ी, सचिव सलमान मलिक, कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत समेत क्लब के डायरेक्टर चौ. अनवर राणा, प्रवेज़ आलम, विशाल यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मौ. मुबारिक, रहमत अली, चौधरी यूनुस, राव आमिर व अब्दुल्ला ने भी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई टीम शहर की ज्वलंत समस्याओं और सामाजिक मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने में सेतु का काम करेगी। सभी ने निष्पक्ष व ईमानदार पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए क्लब के प्रयासों की सराहना की।
अंत में क्लब के वरिष्ठ सदस्य चौ. अनवर राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब समाज के हर वर्ग की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कार्यकारिणी पूरी निष्ठा के साथ पत्रकारिता की गरिमा और विश्वसनीयता बनाए रखते हुए समाजहित में कार्य करती रहेगी।

