रुड़की के महिग्रान में कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट,घटना में एक पक्ष के दो महिलाओं समेत कुल छह लोग घायल,पुलिस जुटी जांच में,,,
रुड़की।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के दो महिलाओं समेत कुल छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों में अदीबा नाम की महिला को सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सरकारीअस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पड़ोसियों से मामूली विवाद के बाद दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों, रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर आने पर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। झगड़ा करने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही में पुलिस जुटी है।महिलाओं पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।

