मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार,,,

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार,,,

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार,,,
मंगलौर।
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों ने हरिद्वार जनपद से अलग-अलग स्थानों से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी। पकड़े गए दोनों चोरों का अपराधिक इतिहास।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से मंगलौर कोतवाली पुलिस को वाहन चोरी की शिकायत है मिल रही थी। क्षेत्र में बढ़ती दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल मंगलौर कोतवाली पुलिस को जल्द वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा टीमो का गठन किया गया तथा कुशल सुरागसरी करते हुए चोरी की घटनाओं के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालते हुऐ मोटरसाइकिल मैकेनिक आदि का सत्यापन की कार्रवाई की गई। पुलिस के किस अभियान के कारण उन्हें सफलता मिली और पुलिस में दो चोरों को चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जनपद हरिद्वार के अलग-अलग स्थानों से यह मोटरसाइकिल है चोरी की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम गुलसजर पुत्र स्व0 मनव्वर निवासी ग्राम भनेड़ा टांडा, कोतवाली मंगलौर, सोनू पुत्र स्व0 अल्लाहदिया निवासी ग्राम भनेड़ा टांडा, कोतवाली मंगलौर बताया है। पुलिस ने इनके पास से स्प्लेंडर मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर -PB35S4434, हीरो स्पलेन्डर प्लस, सं0 UK17P6349 चेसिस नम्बर MBLHAW116LHK08481, मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर विना नम्बर चेसिस नम्बर MBLHAW121MHHA2594, हीरो स्पलेन्डर रजिस्ट्रेशन नम्बर UK17D2136 चेसिस नम्बर MBLHA10CGGHH85135 बरामद की है। पकड़े गए चोरों का गंगनहर रुड़की कोतवाली व कोतवाली मंगलौर तथा थाना नागल बिजनौर उत्तर प्रदेश में आपराधिक इतिहास दर्ज है। दोनों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 रफत अली, उ0नि0 वजिन्द्र नेगी, अ0उ0नि0 हरिमोहन, हे0कानि0 माजिद खान, कानि0 709 रविन्द्र खत्री, कानि0 46 रोशन सिह शामिल रहे

उत्तराखंड