मोबाइल खोने के बाद निराश हो चुके लोगों के चेहरों पर हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर लौटा दी मुस्कान,100 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सौंपे,,,

मोबाइल खोने के बाद निराश हो चुके लोगों के चेहरों पर हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर लौटा दी मुस्कान,100 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सौंपे,,,

मोबाइल खोने के बाद निराश हो चुके लोगों के चेहरों पर हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर लौटा दी मुस्कान,100 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सौंपे,,,
हरिद्वार:
मोबाइल खोने के बाद निराश हो चुके लोगों के चेहरों पर हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर मुस्कान लौटा दी है। ऑपरेशन रिकवरी (CEIR) के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 100 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सौंपे। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब पचास लाख रुपये बताई जा रही है। मोबाइल पाकर लोग न सिर्फ भावुक दिखे, बल्कि पुलिस की कार्यशैली की खुलकर सराहना भी की।

यह पूरी कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई। एसएसपी ने CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे, ताकि आमजन का भरोसा पुलिस व्यवस्था पर और मजबूत हो सके। इन्हीं निर्देशों का असर रहा कि खोए मोबाइलों की ट्रैकिंग कर उन्हें अलग-अलग राज्यों और यहां तक कि विदेश से भी रिकवर किया गया।

एसपी सिटी अभय सिंह के मार्गदर्शन में अभियान को शहर स्तर पर गंभीरता से मॉनिटर किया गया। तकनीकी संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल और टीमवर्क के चलते यह संभव हो पाया कि उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों से मोबाइल फोन बरामद किए गए। इतना ही नहीं, एक मोबाइल फोन हॉन्गकॉन्ग से भी रिकवर किया गया, जो इस अभियान की तकनीकी सफलता को दर्शाता है।

इस उल्लेखनीय सफलता को शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अंजाम दिया। दूर-दराज के राज्यों से आए कई मोबाइल स्वामी स्वयं कोतवाली पहुंचे और अपने फोन पाकर खुशी जाहिर की। वहीं जिन 26 मोबाइल स्वामियों का दूरी के कारण आना संभव नहीं हो पाया, उनके मोबाइल फोन कोरियर सर्विस के माध्यम से सुरक्षित रूप से भेजे जा रहे हैं।
रिकवर मोबाइल फोन का संक्षिप्त विवरण….
वनप्लस–12, आईफोन–04, इनफिनिक्स–01, मोटोरोला–04, नथिंग–04, ओप्पो–19, पोको–01, रियलमी–14, रेडमी–04, सैमसंग–13, वीवो–24
कुल मोबाइल: 100 | कुल कीमत: लगभग ₹50,00,000/-
पुलिस टीम….
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह (कोतवाली नगर),
व0उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाडी,
उ0नि0 चरण सिंह चौहान,
उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजल्वाण,
उ0नि0 संजीत कण्डारी,
कानि0 राकेश सिंह,
कानि0 निर्मल

उत्तराखंड