खेत में जुताई कर रहे रंगड़वाला के किसान सन्नी पर गुलदार का हमला,ग्रामीणों में दहशत,,,

खेत में जुताई कर रहे रंगड़वाला के किसान सन्नी पर गुलदार का हमला,ग्रामीणों में दहशत,,,

खेत में जुताई कर रहे रंगड़वाला के किसान सन्नी पर गुलदार का हमला,ग्रामीणों में दहशत,,,
रुड़की।
रुड़की के ग्राम रांघड़वाला से आज सुबह एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ खेत में जुताई कर रहे एक किसान पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। आपको बता दें कि सन्नी नामक किसान आज सुबह अपने दो साथियों के साथ खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। तभी पीछे से घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उस पर झपट्टा मार दिया। अचानक हुए हमले से किसान के होश उड़ गए। गुलदार ने अपने पंजों से किसान की गर्दन पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हालांकि किस्मत अच्छी रही कि ट्रैक्टर की तेज आवाज और शोर सुनकर गुलदार घबरा गया और खेतों की ओर भाग निकला। घटना के बाद घायल किसान को तुरंत रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार जारी है। पीड़ित किसान सन्नी का कहना है कि हमला इतना अचानक था कि संभलने का मौका ही नहीं मिला। गुलदार के पंजे सीधे उसकी गर्दन पर लगे जिससे वह लहूलुहान हो गया।इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष इमलीखेड़ा मनोज सैनी ने वन विभाग से कड़ी मांग करते हुए कहा कि आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों की जान खतरे में है। उन्होंने प्रभावित ग्रामीण इलाकों में पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। अब सवाल यह है कि आखिर कब तक ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर खेतों में काम करने को मजबूर रहेंगे और क्या वन विभाग इस बढ़ते खतरे पर समय रहते लगाम लगा पाएगा?

उत्तराखंड