हर्षोउल्लास से विधायक निज़ामुद्दीन ने मनाया चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन,,,

हर्षोउल्लास से विधायक निज़ामुद्दीन ने मनाया चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन,,,

हर्षोउल्लास से विधायक निज़ामुद्दीन ने मनाया चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन
रूडकी
मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 123 वी किसान दिवस के रूप में उनकी जयंती मनाई जिसमे मंगलौर विधानसभा के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हुए इस मौके पर क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने देश की सरकार पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन उनके पिता के समय से मनाया जाता रहा है
साथ ही उन्होंने झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती द्वारा विधुत विभाग के कर्मचारियों के घरों की बिजली काटे जाने की की सराहना करते हुए कहा कि विधायक का फैसला बहुत ही ठीक रहा अगर अब भी विधुत व्यवस्था नही सुधरी तो आगे बढ़ा आंदोलन भी किया जाएगा
वही झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने ने कहा कि विधुत विभाग के अधिकारी सिर्फ गरीब जनता का शोषण करते है जबकि उद्योगपति को वह गरीबों के हिस्से लाइट बेचने का काम कर रहे हैं ।

उत्तराखंड