सड़क के बीचों-बीच रखे उल्टे-पुल्टे डिवाइडर से टकराकर गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त,भाजपा नेता घटना में बाल-बाल बचे,,,
रुड़की।
भाजपा नेता डॉक्टर टेक बल्लभ की कार रात्रि सवा नौ बजे के लगभग सिविल लाइन नहर किनारा सड़क पर रखे उल्टे-पुल्टे डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है,हालांकि वह हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।उनका कहना है कि उनको मामूली चोट आई है।गाड़ी की गति बहुत धीमी होने के चलते उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी के दांया हिस्से को काफी नुकसान हुआ है।निगम की लापरवाही बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़क के बीचों-बीच यह डिवाइड उल्टे-सीधे रखे हुए हैं,इससे बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता है,जिससे किसी की जान भी जा सकती है।डिवाइडर से गाड़ी टकराने के बाद मौके से गुजरते लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा डिवाइडरों के गलत तरीके से रखें जाने पर नगर निगम की लापरवाही के चलते उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

