मंगलौर में हाई वे पर चला पीला पंजा: मंगलौर में हाईवे पर लगातार लगने वाले जाम को लेकर आज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र सेठ  कई घन्टो तक मंगलौर के दौरे पर रहे ,,,

मंगलौर में हाई वे पर चला पीला पंजा: मंगलौर में हाईवे पर लगातार लगने वाले जाम को लेकर आज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र सेठ कई घन्टो तक मंगलौर के दौरे पर रहे ,,,

मंगलौर में हाई वे पर चला पीला पंजा:
मंगलौर में हाईवे पर लगातार लगने वाले जाम को लेकर आज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र सेठ कई घन्टो तक मंगलौर के दौरे पर रहे ,,,

रुड़की।
अनवर राणा।
रूडकी के मंगलौर में हाईवे पर लगातार लगने वाले जाम को लेकर आज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र सेठ कई घन्टो तक मंगलौर के दौरे पर रहे उन्होंने एन एच के अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ हाई वे के किनारे किये गए अतिक्रमण को जे सी बी के द्वारा हटवाया और आगे से दोबारा हाई वे पर अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दी जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने बताया कि मंगलौर में लगातार चलते जाम को लेकर यू टर्न को लेकर भी कहाँ कहाँ देना है उसको भी देखा जा रहा है जल्द ही अभी व्यवस्थाओं को जाँच परख कर हाईवे से जाम का प्रेशर भी कम करने का प्रयास किया जाएगा।

उत्तराखंड