ज्वालापुर में चाइनीज़ मांझे पर सख्ती, दुकानदारों को नोटिस व चेतावनी…..
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में प्रतिबंधित चाइनीज़/जानलेवा मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पतंग व मांझा बेचने वाली दुकानों की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए गए कि प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे की बिक्री पूर्णतः बंद रखी जाए। पुलिस ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि किसी भी दुकान पर प्रतिबंधित मांझा बिकता पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ज्वालापुर पुलिस ने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं चाइनीज़ मांझे की बिक्री की जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस जानलेवा मांझे के विरुद्ध आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान खेमेन्द्र गंगवार, एसएसआई, उप निरीक्षक सोनल रावत अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल अमित गौड़, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, कांस्टेबल आलोक कुमार व कांस्टेबल कपिल कुमार गोला मौजूद रहे।

