नशा तस्करी, सट्टेबाज़ी और सरेआम हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सिडकुल पुलिस ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए दिया साफ संदेश,,,
हरिद्वार:
सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में अपराधियों के लिए अब कोई “सेफ ज़ोन” नहीं बचा है। नशा तस्करी, सट्टेबाज़ी और सरेआम हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सिडकुल पुलिस ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए साफ संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देशों पर, कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में सिडकुल पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर कड़ा संदेश दिया है।
————————————–
केस नम्बर 1:- नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा: 6.46 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार…..
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जनपद भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिडकुल पुलिस को एक और अहम सफलता हाथ लगी है।
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों पर नजर रखते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। जिसके फलस्वरूप मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक स्मैक की तस्करी की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राठौर प्लाजा के सामने जाने वाली सड़क, सिडकुल पर घेराबंदी कर नीरज पुत्र बाबूराम निवासी वार्ड नंबर-1, रावली महदूद को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 6.46 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी क्षेत्र में युवाओं को नशे की सप्लाई करने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ थाना सिडलुल में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी व कुलदीप शामिल रहे।
————————————–
केस नम्बर दो:- सट्टेबाज़ी पर करारा प्रहार: खाई-बड़ी करते दो सटोरिये रंगे हाथ दबोचे….
सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में दबिश देते हुए सट्टे की खाई-बड़ी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौके से सट्टा पर्चियां, सट्टा बुक, पेन और नगद धनराशि बरामद हुई, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंचन कुमार और अर्जुन के रूप में हुई है, जो बाहरी जनपदों के निवासी हैं और वर्तमान में सिडकुल क्षेत्र में रहकर सट्टेबाज़ी का अवैध धंधा चला रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी सट्टे की खाई-बड़ी कर आम लोगों से अवैध रूप से धन वसूली कर रहे थे। दोनों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल सुनील, रोहित व जितेंद्र तोमर शामिल रहे।
————————————–
केस नम्बर तीन:- हुड़दंगियों पर सख्ती: सड़क पर हंगामा करने वाले चार आरोपी दबोचे……
सिडकुल क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध भी पुलिस ने बिना नरमी दिखाए कार्रवाई की।
रोशनाबाद क्षेत्र में सड़क पर सरेआम हो-हल्ला, गाली-गलौच और हुड़दंग कर रहे कुछ युवकों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि हुड़दंगियों के व्यवहार से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और मौके पर तनाव का माहौल बन गया था।
पुलिस कर्मियों ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद जब वे नहीं माने और उत्पात जारी रखा, तो पुलिस ने चारों आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। जिनमें रिजवान पुत्र फुरकान, नौशाद पुत्र इद्दू, जीशान पुत्र यूनुस व शहबाज़ पुत्र रशीद हाल निवासीगण रोशनाबाद हरिद्वार के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ममगई, हेडकांस्टेबल गजेंद्र सिंह व कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।

