मानसिक उत्पीड़न और धमकियों से विवाहिता का वैवाहिक जीवन तबाह करने वाले आरोपित को शहर कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर भिजवाया जेल,,,
हरिद्वार:
शादी के बाद भी पूर्व प्रेमिका का उत्पीड़न कर एक सिरफिरे ने उसकी शादी तुड़वा दी। मानसिक उत्पीड़न और धमकियों से विवाहिता का वैवाहिक जीवन तबाह करने वाले आरोपित को शहर कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हाल ही में एक विवाहिता ने कनखल क्षेत्र के बैरागी कैंप निवासी कुशल पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप था कि युवक से पहले उसके प्रेम संबंध थे। बाद में उसकी शादी हो गई, लेकिन इसके बावजूद आरोपित ने उसे और उसके ससुराल पक्ष को लगातार फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया। गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। लगातार मानसिक उत्पीड़न और दबाव के चलते उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया और अंततः शादी टूट गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपित कुशल पाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी, महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह, कांस्टेबल सुमित और कांस्टेबल हरीश रतूड़ी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

