दरगाह में सारी उम्र गुजारने वाले मोतबर कर्मी पर अचानक लगे आरोप की क्षेत्र में चर्चा व्याप्त।

दरगाह में सारी उम्र गुजारने वाले मोतबर कर्मी पर अचानक लगे आरोप की क्षेत्र में चर्चा व्याप्त।

दरगाह में सारी उम्र गुजारने वाले उम्रदराज मोतबर कर्मी पर लगे आरोप को लेकर क्षेत्र में चर्चा व्याप्त।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा!
दरगाह साबिर पाक की खिदमत में सारी उम्र गुजारने वाले एक सीनियर दरगाह कर्मी जो चेहरे व हुलिये से भी मोतबर नजर आते हैं ओर काफी वर्षो से दरगाह की साबरी मस्जिद के मोज्ज्म के पद पर बाखूबी डयूटी निभाते चले आ रहे हैं।उन पर कुछ लोगो ने अनेक संगीन आरोप लगाते हुवे जिला प्रशासन को लिखित शिकायत करने ओर कार्यवाही नही होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक मामला उठाने की बात कहकर एक पत्र भी सोसियल मीडिया पर वायरल किया गया था।लेकिन अचानक मामले के बस्तयख्मोशी में चले जाने से जनता में तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो रही है।लोगो को इस बात पर बड़ा ताज्जुब हो रहा है की आखिर ऐसे मोतबर आदमी पर क्यों बेवजह आरोप लगाए गए ओर फिर मामले को बस्तयख्मोशी में डालने के पीछे क्या कारण है कहीं किसी ओर मनसूबे से तो ऐसी शख्सियत को परेशान नही किया गया जो चेहरे और हुलिये से ही अपने आप में मोतबर ही नही लगते बल्कि दरगाह कर्मियों में सबसे सीनियर भी लगते हैं।जनता को इस बात को लेकर ताज्जुब है कि कहीं स्वार्थ पूर्ति व समझौते के कारण तो इस मामले को तूल नही दिया गया जो इतनी जल्दी बसताये खामोशी में पहुंच गया है,इस बात को लेकर जनता में तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो रही है।

उत्तराखंड