सम्मान समारोह आर के फार्म मंगलोर में छात्र व छात्राओ का अपने माता पिता के साथ आना अनिवार्य,,,शहजाद
रुड़की।
अनवर राणा!
25 अगस्त रविवार के दिन पूर्व की भांति ही तेली समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों के द्वारा जो बच्चे दसवीं व बारहवीं क्लास में फर्स्ट क्लास से पास हुवे हैं उन सभी बच्चों को आर के फार्म मंगलोर में आयोजित सम्मान समारोह सुबह 9 बजे सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है।पूर्व विधायक हाजी सहजाद ने बताया कि इस प्रोग्राम में सभी बच्चे अपने माता पिता को जरूर साथ लेकर आये कोई भी बच्चा अकेला शिरकत न करे।जनपद भर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को हर साल लगभग पच्चीस साल से बिरादरी के जिम्मेदार लोगों द्वारा सम्मानित करने का प्रोग्राम तेली समाज के द्वारा किया जाता रहेगा ओर बच्चों को पढ़ाई के लिये जागरूक करने के कार्य को हमेशा ही किया जाएगा।उन्होंने इस मौके पर अन्य बिरादरी के जिम्मेदारों को भी आमंत्रण दिया है कि कोई भाई किसी भी बिरादरी के प्रोग्राम में पहुंचकर बच्चों का हौंसला अफजाई कर सकता है उसके लिये बिरादरी अन्य बिरादरी के लोगो का इस्तकबाल करेगी।उन्होंने इस मौके पर बताया कि सभी बिरादरी अपने अपने बिरादरी की रक्की के लिये बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के लिये अपने स्तर से इस तरह के प्रोग्राम कर रही है जिससे बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में अधिक अंक पाने की होड़ लगने से बच्चे मेहनत से पढ़कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करते नजर आ रहे है।उन्होंने सम्मानित होने वाले बच्चों को 9 बजे आर के फार्म मंगलोर में अपने माता पिता के साथ उपस्थित होने की बात कही।