समाज की तरक्की के लिये शिक्षा बहुत जरूरी।,,सफक्कत अली।
रेन बसेरा में क्षेत्र के छात्र छात्राओं को किया सम्मानित!
कलियर/रुड़की।
अनवर राणा!
29 अगस्त ब्रहस्पतिवार को यूथ सोसायटी नगर पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के हाइस्कूल व इंटर क्लास में फर्स्ट क्लास,सेकेंड क्लास आने वाले बच्चों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सामाजिक संगठन की तरफ से मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नितिका खण्डेलवाल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफ़क़्क़त अली पूर्व प्रधान द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुवे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफ़क़्क़त अली व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है।उन्होने कहा की इस तरह किये जा रहे छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह से बच्चों में पढ़ने लिखने की भावना जाग्रत होती है ,ओर बच्चे मेहनत से पढ़कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करते है।इस अवसर पर सद्दाम,दिलशाद,तसव्वर अली,सलीम,अख्तर आदि लोगो सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।