बिरादरी की तरक्की व मजबूत एवं स्वस्थ समाज के उत्थान के लिये शिक्षा जरूरी,,,,हाजी शहजाद

बिरादरी की तरक्की व मजबूत एवं स्वस्थ समाज के उत्थान के लिये शिक्षा जरूरी,,,,हाजी शहजाद

बिरादरी की तरक्की व मजबूत एवं स्वस्थ समाज के उत्थान के लिये शिक्षा जरूरी,,,हाजी सहजाद
तेली सोसाइटी द्वारा आहूत छात्र सम्मान समारोह में बिरादरी के हजारों छात्र छात्राओं को किया सम्मानित!
बिरादरी के हाइ स्कूल व इंटर में टॉपर पांच पांच बच्चों को दिया विशेष सम्मान!
रुड़की।
अनवर राणा!
25 अगस्त रविवार को तेली सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिरादरी के हाइस्कूल व इंटर क्लास में फर्स्ट क्लास,सेकेंड क्लास आने वाले बच्चों के लगभग एक हजार बच्चों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर बिरादरी की तरफ से सोसायटी के सरपरस्त पूर्व विधायक हाजी सहजाद एवं संस्थापक व मुख्य अतिथि यूनुस कौसर गंगोह एडवोकेट द्वारा सम्मानित किया गया । तेली सोसायटी रजि0 के द्वारा आहूत समारोह में बिरादरी के लगभग पांच हजार लोगो ने भाग लिया ।सम्मान समारोह में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुवे पूर्व विधायक हाजी मो0 सहजाद ने कहा कि हमारी बिरादरी के लोग तेली सोसायटी के बेनर तले इस प्रोग्राम को आज कल से ही नही 27 वर्षो से यह प्रोग्राम बच्चों को सम्मानित करता चला आ रहा है ओर आगे भी प्रोग्राम को भव्य तरीके से बिरादरी के गणमान्य लोगो के सहयोग से किया जाता रहेगा।उन्होंने इस प्रोग्राम के बारे में दुष्प्रचार करने वालो को भी नसीहत देते हुवे कहा की जो लोग घर बैठे कर प्रोग्राम को जोड़कर तरह तरह की बाते व कॉमेंट करते हैं उन्हें भी इस बच्चों को सम्मानित प्रोग्राम से सबक लेने की आवश्यकता है।ओर बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है।उन्होने कहा की तेली सोसायटी द्वारा किया जा रहे इस प्रोग्राम से बच्चों में पढ़ने लिखने की भावना जाग्रत होती है ,ओर बच्चे मेहनत से पढ़कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करते है।उन्होंने कहा की बिरादरी में किसी व्यक्ति द्वारा तलाक देने व दहेज मांगने वाले का भी पुरजोर तरीके से बाइकाट करने की अपील करते हुवे कहा की बिरादरी पढ़ लिखकर ही तरक्की के रास्ते पर चल सकती है,बिरादरी तरक्की करेगी तो समाज तरक्की करेगा।प्रोग्राम की अध्यक्षता पूर्व मंगलोर नगर पालिका चेयरमैन चौधरी इस्लाम व संचालन हाजी तस्लीम तेलीवाला ने किया ।सम्मान दिन पूर्व की भांति ही तेली समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों के द्वारा जो बच्चे दसवीं व बारहवीं क्लास में फर्स्ट क्लास से पास हुवे हैं उन सभी बच्चों को आर के फार्म मंगलोर में आयोजित सम्मान समारोह सुबह 9 बजे सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है।पूर्व विधायक हाजी सहजाद ने बताया कि इस प्रोग्राम में सभी बच्चे अपने माता पिता को जरूर साथ लेकर आये कोई भी बच्चा अकेला शिरकत न करे।जनपद भर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को हर साल लगभग पच्चीस साल से बिरादरी के जिम्मेदार लोगों द्वारा सम्मानित करने का प्रोग्राम तेली समाज के द्वारा किया जाता रहेगा ओर बच्चों को पढ़ाई के लिये जागरूक करने के कार्य को हमेशा ही किया जाएगा।उन्होंने इस मौके पर अन्य बिरादरी के जिम्मेदारों को भी आमंत्रण दिया है कि कोई भाई किसी भी बिरादरी के प्रोग्राम में पहुंचकर बच्चों का हौंसला अफजाई कर सकता है उसके लिये बिरादरी अन्य बिरादरी के लोगो का इस्तकबाल करेगी।उन्होंने इस मौके पर बताया कि सभी बिरादरी अपने अपने बिरादरी की रक्की के लिये बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के लिये अपने स्तर से इस तरह के प्रोग्राम कर रही है जिससे बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में अधिक अंक पाने की होड़ लगने से बच्चे मेहनत से पढ़कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करते नजर आ रहे है।इस मोके पर जिला पंचायत सदस्य मजहर हसन सुल्तानपुर,बाबू ताहिर हसन लक्सर,हाजी असरफ रहमतपुर,प्रधान सुलेमान,पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन पति अमीर आजम,मो0 इदरीस ,मुन्नू,अहसान,सलीम प्रधान,पूर्व प्रधान इमलीखेड़ा,सहित बिरादरी के जनपद भर के प्रधानों व गणमान्य लोगो ने विचार रखे ओर बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

उत्तराखंड