नगर पंचायत कलियर ई ओ को नही मिल सका अभी तक विधिवत चार्ज।
विरोधी सभासद खेमे व चैयरमैन के बीच फंसा मामला।
पिरान कलियर।(अनवर राणा)
पिरान कलियर नगर पंचायत आजकल पक्ष व विपक्ष का अखाड़ा बनती नगर आ रही है।जिसमे पांच सभासदों व चैरमेंन प्रतिनिधि की राजनीतिक गतिविधियां को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के कार्य भी प्रभावित होते दिखाई दे रहे है वही चर्चा कमीशन को लेकर तकरार की भी हो रही है। ऐसी कड़ी में शासन स्तर से ई ओ नगर पंचायत की अदलाबदली के आदेश होने के उपरण पूर्व नगर अधिकारी शाहिद अली ने तो मंगलोर नगरपालिका का चार्ज सम्भाल लिया है ओर कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है ।लेकिन कलियर नगर पंचायत पर आये नए ई ओ की अटखेलिया पांच सभासदों से खेलने के कारण नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि को नगवार गुजरा।जिसको लेकर जुमेरात को पांच सभासदों द्वारा एक जश्न का आयोजन कर ई ओ को भी उसमे शरीक किया गया।उसके उपरांत ई ओ विनोद शरय नगर पंचायत कार्यालय चार्ज लेने पहुंचे लेकिन किन्ही कारणों से कल भी चार्ज नही लिया गया।उसी के मद्देनजर आज शुक्रवार को ई ओ विनोद ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर कर्मचारियो की बैठक ली ओर बैठक में दिशा निर्देश भी दिए।लेकिन वहां पर आज भी नगर पंचायत चैयरमैन व प्रतिनिधि के नदारद रहने से चार्ज नही हो सका।जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है ओर नगर पंचायत अधिकारी विनोद व उनके समर्थक भी परेशान दिखाई दे रहे है।