रुड़की (देशराज)। रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने 84 उत्तराखंड बटालियन एन सी सी , रुड़की द्वारा आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया, यह दस साइकिलिस्ट के०एल०डी०ए०वी० पी०जी० कॉलेज एवं बी०एस०एम० पी०जी० कॉलेज रुड़की के एन सी सी कैडेट्स है जो कि रुड़की से मुजफ्फरनगर तक का रास्ता तय करते हुए जनता को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करने के मिशन पे निकले हैं। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल गौरव कार्की द्वारा अवगत कराया गया कि यह एक चेन साइकिल रैली हरबर्टपुर से प्रारंभ होकर रुड़की पहुची हैं। जहाँ से एन सी सी रुड़की 84 बटालियन के कैडेटों के द्वारा इस साइकिल रैली को आगे मुज़फ्फरनगर तक ले जाया जाएगा। इसअवसर पर प्रशासनिक अधिकारी 84 बटालियन कर्नल भास्कर भारती , कैप्टेन विशाल शर्मा, सूबेदार मेजर राजाराम , सूबेदार लखपत , लेखाकार रवि कपूर, पुरूषोत्तम सिंह , राजवीर , सुभाष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एन सी सी निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमे एन सी सी के कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान सम्पूर्ण देश मे चला कर लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

उत्तराखंड