श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने रोपे पौधे
9897311284
रुड़की ( देशराज)। महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं ने पौधे रोपे पौधारोपण कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
पौधे रोपे कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अर्चना मिश्रा के साथ छात्राओं ने आंवला, महुआ, अश्वगंधा, मीठा नीम, एलोवेरा, तुलसी, अजवाइन , गिलोय आदि पौधे रोपित किए। इस अवसर पर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा काजल बर्मन ने पक्षियों के लिए स्वनिर्मित दाना पानी लगाया।
इस अवसर पर डॉक्टर संगीता सिंह, शाजिया, डॉ किरण बाला, डॉक्टर भारती शर्मा, शैली सिंगल, अंशु गोयल, डॉक्टर अर्चना चौहान, डॉक्टर उमा, डॉक्टर आसमा आदि मौजूद रहे।