कलियर थाना पुलिस ने नशा अभियान के तहत दो अभियुक्तों को भेजा जेल*

कलियर थाना पुलिस ने नशा अभियान के तहत दो अभियुक्तों को भेजा जेल*

कलियर थाना पुलिस ने नशा अभियान के तहत दो अभियुक्तों को भेजा जेल

पिरान कलियर।
अनवर राणा।

थाना कलियर पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ लगभग एक माह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अभियान चला रखा है।एक माह में कई नशा कारोबारियो को कलियर पुलिस जेल भेज चुकी है।गुरुवार को थाना अध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर व उपनिरीक्षक गिरीशचन्द्र मय पुलिस बल के वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक ऑल्टो कार में सवार दो व्यक्ति संदिगध परिस्तिथि में दिखाई दिये ।पुलिस ने कार सवार दोनों की तलाशी ली तो कार से नशे के प्रतिबंधित 112 कैपशूल ओर 79 इंजेक्शन बरामद किये।मोके पर ओषधि निरीक्षक चन्द प्रकाश नेगी को बुलाकर पकड़े गये इंजेक्शन व कैप्सूल का निरीक्षण कराया गया ।ओषधि निरीक्षक ने प्रतिबंधित दवाई बताया।पुलिस पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त जावेद पुत्र अहसान व नफीस पुत्र कय्यूम निवासी मुक़र्बपुर थाना कलियर ने बताया कि उक्त प्रतिबंधित दवाई को बाहर से लाकर कलियर क्षेत्र में महंगी बेचकर मुनाफा कमाते है,आज फिर नशे की दवाई बेच रहे थे कि पकड़े गये।पुलिस ने पकड़े गये दोनों अभियुक्तों का चालान एंड दी पी एस एक्ट प्रतिबंधित दवाई बेचने की धाराओं में कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।थाना पुलिस की नशे के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही की उच्च अधिकारियों सहित जनता में भी बहुत प्रशंसा की जा रही है।पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर,एस आई गिरीश चन्द,धनोरी चौकी इंचार्ज नन्दकिशोर बचकोटी,कांस0संजयपाल्,मो0 हनीफ,तेजपाल,पप्पू कश्यप,विपेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड