सीनियर सिटीजन परिवार के लिये नही बल्कि मार्गदर्शक के रूप में निभाते है भूमिका,,,गौरव

सीनियर सिटीजन परिवार के लिये नही बल्कि मार्गदर्शक के रूप में निभाते है भूमिका,,,गौरव

देशराज,रिपोर्ट
रुड़की
।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सीनियर सिटीजन परिवार के लिए ही नहीं बल्कि समाज लोगों के लिए भी मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं,जिनका अनुभव हमारे लिए किसी भी महत्वपूर्ण आशीर्वाद से कम नहीं होता।उक्त विचार मेयर गौरव गोयल ने रामनगर स्थित बारात घर में रक्षा लेखा विभाग पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठवें वरिष्ठ सदस्य सम्मान समारोह के आयोजन अवसर पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का अनुभव समाज एवं परिवार के लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक है, जो हमें अपने जीवन में इन वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त करना चाहिए।उन्होंने कहा कि पेंशनर बंधुओं को संगठित होकर एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होने के साथ-साथ समाज को भी अपने अनुभव द्वारा लाभ पहुंचाने का जो कार्य किया जाता है वह बेहद सराहनीय है।उन्होंने सभी पेंशनर्स को नववर्ष की शुभकामना देने के साथ-साथ उनके उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की। कार्यक्रम अध्यक्ष आईडी शर्मा ने कहा कि यह संस्था पेंशनर्स प्राप्त लोगों के हितों के लिए संरक्षण का कार्य करती है तथा एकजुट होकर समाज के लोगों की सेवा के लिए भी कार्यरत रहती है।इससे पूर्व कार्यक्रम का मेयर गौरव गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया तथा 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स रामस्वरूप,एसआर सैनी, दीप सिंह,आरके गुप्ता तथा ऐसी जिंदल आदि का मुख्य अतिथि द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया।इस मौके पर जगदीश मेहंदीरत्ता अध्यक्ष सनातन धर्म सभा,वाईआर चावला उपाध्यक्ष,अजब सिंह,सुरेश मलिक,हरफूल सिंह,अशोक शर्मा,प्रेम अहूजा,डीपीएस त्यागी, एसके मेहता,ललित सरीन, पीपी शर्मा,वीके सिंघल, जमीर अहमद,केसी जोशी, एचके शर्मा,हरपाल सिंह, एचएम भटनागर,राजेश चड्डा आदि वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।संचालन महासचिव बीएस शर्मा ने किया।

उत्तराखंड