फर्जी खादिमो की दरगाह पर बढ़ती फ़ौज की रोकथाम के लिये सीईओ वक्फ बोर्ड उत्तराखण्ड के दरगाह प्रशासन को सख्त निर्देश,,,,।
15 बाहरी फर्जी खादिमो से अधिक की फ़ौज की लिस्ट जारी कर जायरीनों से लूटको रोकने के दिये निर्देश ,,,।
रुड़की।
अनवर राणा
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड सीईओ (आई ए एस) अहमद इक़बाल को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी,कि दरगाह की देखरेख को रखे गये प्रबंधक,सुपरवाइजर,कर्मी बाहरी खादिमो की लूट के तमाशबीन बने हुवे है। शिकायत कर्ता ने 15 बाहरी खादिमो की सूची भी सीईओ को सौंपकर कार्यवाही व इन *असामाजिक तत्वों पर रोक की मांग की है।लिस्ट के अनुसार पी आर डी जवान से दरगाह के अंदर झगड़ा व सरकारी कार्य मे बाधा के जुर्म में लगभग एक महीना जेल की हवा खाने वाले बाहरी खादिम 1,इमरानपुत्र नफीस2,वेहसाद पुत्र नोशद 3,शफक्कत पुत्र अल्लाह रखा 4,अजीम पुत्र नामालूम5,अजीम 6,दाऊद उर्फ चुटका7,हुरमत,8,अली राजा 9,मुराद पुत्र नामालूम10,सजील,11,समद पुत्र अब्दुलस्लामम 12,सावेज 13,सूफी इसरार 14 शाहबाज,15फैजान आदि* लोग खुल्लम खुल्ला कर्मियों पर दबाव बनाकर दरगाह के अंदर जायरीनों से अवैध वसूली कर रहे है।शिकायत कर्ता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुवे आई ए एस सीईओ अहमद इक़बाल ने 2 फरवरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व दरगाह प्रबंधक को पत्र भेजकर रोक लगाने के सख्त निर्देश जारी कर दिये है।बाहरी खादिमो की फ़ौज में हड़कंप मच जाना लाजिमी है ,यही कारण है कि देर रात्रि कुछ फर्जी खादिम व उनके आका दबाव बनाने के लिये दरगाह कार्यालय में डटे रहे।