वक्फ बोर्ड सदस्य मुनव्वर अली ने दरगाह ठेको की लूट का स्थानीय लोगो से लिया जायजा,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह सबीरे पाक की करोड़ो रूपये वार्षिक आय यहां पर होने वाले वार्षिक ठेको से ही प्राप्त होती है।लेकिन कुछ समय से ज्यादातर ठेकेदार ठेको की वार्षिक बकाया धनराशि जमा न करके अपनी जेबो में भर रहे है। साथ ही इस वर्ष के वार्षिक ठेके भी दरगाह प्रशासन व जिला प्रशासन की जुगलबंदी से समय पर नही कराये गये है ओर ठेको पर कर्मचारियों को बैठाकर ओने पोन दाम दरगाह के खाते में प्रतिदिन जमा किये जा रहे है।जिसकी जानकारी अधिकारियों से लेकर वक्फ बोर्ड व सदस्यों को आस्थावान लोग लगातार कर रहे है।उसी के मद्देनजर कलियर दरगाह दफ्तर पहुंच वक़्फ़ बोर्ड सदस्य मुन्नवर अली ने स्थानीय लोगो व जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यालय के मीटिंग होल में बैठक कर जायजा लिया। मीटिंग में वक्फ सदस्य मुन्नवर अली के साथ दूसरे वक्फ सदस्य राव मुन्फेत एडवोकेट के भाई राव अफजल व नगर पंचायत प्रतियासी रहे प्रधान अकरम अली ,पूर्व प्रधान डॉ इरफान शाह, दरगाह लंगर लकड़ी ठेकेदार बाबू ,वरिष्ठ समाजसेवी राव ताज मोहमद , पूर्व वक्फ चेयरमैन व सदस्य राव शराफत अली, पूर्व वक्फ इंस्पेक्टर राव वाजिद अली ने दरगाह में हाजरी पेश की।