खानपुर से शमीम साबरी आजाद समाज पार्टी के होंगे घोषित उम्मीदवार,,,।

खानपुर से शमीम साबरी आजाद समाज पार्टी के होंगे घोषित उम्मीदवार,,,।

खानपुर से शमीम साबरी आजाद समाज पार्टी के होंगे घोषित उम्मीदवार,,,।
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
आजाद समाज पार्टी व भी। आर्मी पार्टी की रुड़की स्टेडियम में हुई सफल रैली से गदगद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण की सहमति से जनपद हरिद्वार की तीन विधानसभाओ के प्रतियासीयो का एलान किया गया।जिनमे झबरेड़ा,रुड़की व खानपुर से शमीम साबरी का नाम तय किया गया।पार्टी की घोषणा पर शमीम साबरी ने कहा कि में पार्टी द्वारा बनाये गये प्रतियाशी घोषित होने पर पार्टी नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ ओर पार्टी को कभी निराश नही करूँगा।उन्होंने कहा कि लगभग एक साल से लगातार खानपुर की जनता की मेरे द्वारा सेवा की जा रही है ओर आगे भी करता रहूंगा।

उत्तराखंड